पंचांग की आठवीं तिथि को अष्टमी कहते हैं। यह तिथि मास में दो बार आती है: एक पूर्णिमा होने पर और दूसरी अमावस्या होने पर। पूर्णिमा के पीछे से आने वाली अष्टमी को कृष्ण पक्ष की अष्टमी और अमावस्या के उपरांत आने वाली अष्टमी को शुक्ल पक्ष की अष्टमी कहते हैं।
अष्टमी कौन सी माता का दिन है?
महाअष्टमी नवरात्रि के आठवें दिन आती है। यह मां दुर्गा की पूजा को समर्पित दिन है
र्गा अष्टमी पर, भक्त उच्च आत्माओं में होते हैं क्योंकि वे देवी दुर्गा के आठवें रूप, जिसे माँ महागौरी के नाम से जाना जाता है